𝐌𝐔𝐋𝐍𝐈𝐕𝐀𝐒𝐈 𝐒𝐀𝐁𝐇𝐘𝐀𝐓𝐀 𝐒𝐀𝐍𝐆𝐇

मूलनिवासी सभ्यता संघ

Join Hands And Reinstate The Mulnivasi Sabhyata

आइये साथ मिलकर मूलनिवासी सभ्यता को पुनर्जीवित करें…

मूलनिवासी सभ्यता संघ (भारत के मूलनिवासियों का संगठन) एक अद्वितीय मिशनरी संगठन है जो हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नैतिक (संवैधानिक) मूल्यों जैसे कि स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, न्याय, सम्मान, अनुशासन, जवाबदेही, अखंडता, जिम्मेदारी, विश्वसनीयता एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी गौरवशाली इंडस घाटी सभ्यता को फिर से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रनिर्माता बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने सभ्यता के बारे में कहा था कि, “सभ्यता एक वरदान है। वह मानव व प्रकृति, कला और कौशल के ज्ञान का संचित भंडार है।

Mulnivasi Sabhyata Sangh Journey

Join Us To Reinstate The Mulnivasi Sabhyata

𝐎𝐮𝐫 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧
𝐑𝐞-𝐞𝐬𝐭𝐚𝐛𝐥𝐢𝐬𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐠𝐥𝐨𝐫𝐢𝐨𝐮𝐬 𝐈𝐧𝐝𝐮𝐬 𝐯𝐚𝐥𝐥𝐞𝐲 𝐜𝐢𝐯𝐢𝐥𝐢𝐳𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐞. 𝐌𝐮𝐥𝐧𝐢𝐯𝐚𝐬𝐢 𝐒𝐚𝐛𝐡𝐲𝐚𝐭𝐚 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐰𝐚𝐬 𝐜𝐫𝐞𝐚𝐭𝐞𝐝, 𝐧𝐮𝐫𝐭𝐮𝐫𝐞𝐝 & 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐨𝐮𝐫 𝐚𝐧𝐜𝐢𝐞𝐧𝐭 𝐟𝐨𝐫𝐞𝐟𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐝𝐫𝐞𝐚𝐦𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐨𝐮𝐫 𝐦𝐨𝐝𝐞𝐫𝐧 𝐟𝐨𝐫𝐞𝐟𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐡𝐨 𝐫𝐮𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐯𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐥𝐢𝐛𝐞𝐫𝐭𝐲, 𝐞𝐪𝐮𝐚𝐥𝐢𝐭𝐲, 𝐟𝐫𝐚𝐭𝐞𝐫𝐧𝐢𝐭𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐣𝐮𝐬𝐭𝐢𝐜𝐞 𝐢𝐧 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚

Programs

Other Programs

Be a Part Of

Our Mission

The Indus Valley Civilization was technologically so advance, urbanized, rich in arts and crafts. It was the most widespread one of the three early civilizations of the world covering an area of 1.25 million kilometers. If you are aboriginal Indian and your forefathers were creators of the greatest civilization of the world i.e. the Indus Valley Civilization, then you ought to be proud of yourself. Be the source of motivation and foundation stone for building Great India based on human values where no individual will get discriminated on the basis of caste, creed and race. Every individual will be able to taste the fruits of development brought to you by modern technology based on scientific values and nurtured by human values gifted by our forefather.

 

इंडस घाटी सभ्यता तकनीकी रूप से बहुत उन्नत, शहरीकृत, कला और शिल्प से समृद्ध थी। यह 1.25 मिलियन किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करने वाली दुनिया की तीन प्रारंभिक सभ्यताओं में से सबसे व्यापक सभ्यता थी। यदि आप भारतीय मूलनिवासी हैं और आपके पूर्वज दुनिया की सबसे महान सभ्यता यानी इंडस घाटी सभ्यता के निर्माता थे, तो आपको खुद पर गर्व होना चाहिए। मानवीय मूल्यों पर आधारित महान भारत के निर्माण के प्रेरणा के स्त्रोत एवं आधारशिला बनें जहां कोई भी व्यक्ति जाति, धर्म और नस्ल के आधार पर भेदभाव नहीं करेगा । वैज्ञानिक मूल्यों पर आधारित आधुनिक तकनीक और हमारे पूर्वजों द्वारा प्रदत्त मानवीय मूल्यों से पोषित विकास के फल का स्वाद हर व्यक्ति चख सकेगा ।

JYOTIBA PHULE

SAVITRI BAI PHULE

BIRSA MUNDA

KANSHI RAM

D.K. KHAPARDE

DINA BHANA

आगाज़ सभ्यता का

हमारा उद्देश्य गौरवशाली सिंधु घाटी सभ्यता यानी मूलनिवासी सभ्यता को फिर से स्थापित करना है |

जैसा हमारे प्राचीन पूर्वजो द्वारा बनाया पोषित और विकसित किया गया था |

आपके पूर्वज दुनिया की सबसे महान सभ्यता यानी इंडस घाटी सभ्यता के निर्माता थे, इसलिए आपको खुद पर गर्व होना चाहिए | 

ultimatemember form_id="2126"